नई दिल्ली: दिल्ली की 26 वर्षीय एक महिला को उस वक्त नया जीवन मिला जब उसका दिल पूरी तरह से जवाब दे चुका था और डॉक्टर्स ने अंतिम विकल्प के तौर पर हार्ट ट्रांसप्लांट की सिफारिश की। समय बेहद कम था और स्थिति गंभीर, लेकिन चमत्कार तब हुआ जब चंडीगढ़ से एक डोनर हार्ट को एयरलिफ्ट कर महज तीन घंटे में दिल्ली लाया गया और सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया।
यह जीवन रक्षक सर्जरी दिल्ली के एक प्रमुख निजी अस्पताल में हुई, जहां कार्डिएक सर्जन की टीम ने बिना वक्त गंवाए ट्रांसप्लांट को अंजाम दिया। महिला अब स्थिर है और ICU में डॉक्टर्स की निगरानी में है।
डॉक्टर्स के मुताबिक, यह ऑपरेशन कई लिहाज़ से बेहद चुनौतीपूर्ण था – एक तो हार्ट की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करना, दूसरा ट्रैफिक और लॉजिस्टिक को समन्वित कर हार्ट को क्रिटिकल टाइम विंडो में दिल्ली लाना।
तीसरी बार बना जीवनदाता
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि यह इस साल का तीसरा सफल हार्ट ट्रांसप्लांट है, और यह केस इस लिहाज़ से भी खास है कि चंडीगढ़ से 250 किमी दूर हार्ट को इतनी तेज़ी से लाकर जीवन बचाया गया।
संवेदनशील क्षण
महिला के परिवार वालों ने भावुक होकर कहा, “हमें लगा था हम उसे खो देंगे, लेकिन यह ट्रांसप्लांट भगवान का वरदान है। हम डॉक्टर्स और डोनर परिवार के हमेशा आभारी रहेंगे।”
दिल्ली की युवती को मिला नया जीवन, चंडीगढ़ से एयरलिफ्ट किया गया दिल बना जीवनदाता

Leave a comment
Leave a comment