रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने विनिर्दिष्ट अवधि में एनटीपीसी और जूनियर इंजीनियर (JE) पदों के लिये भर्तियों की घोषणा की है। कुल 5,620 पद उपलब्ध, जिनके लिए आवेदन शीघ्र ही स्वीकार्य होंगे। यह निर्णय उन लाखों उम्मीदवारों के लिये अत्यधिक महत्व रखता है, जो दीर्घकालिक सरकारी नौकरी के सपने हेतु प्रतिक्षा कर रहे हैं।
NTPC UG स्तर भर्ती 2025 – 3,050 पद
इस राउंड में प्रमुख पदों में ज़्यादा टाइपिस्ट, कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक क्लर्क तथा लेखा क्लर्क शामिल हैं। आवेदन 28 अक्टूबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगा। प्रमुख बदलाव – आयु सीमा 33 वर्ष से घटाकर 30 वर्ष कर दी गई है, जिससे कुछ युवा उम्मीदवार असंतुष्ट रहे, परंतु यह आयु कटौती अब भी अनेकों के लिये सुवर्ण अवसर माना गया है।
योग्यता और चयन प्रक्रिया
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता – 12वीं पास (सामान्य वर्ग के लिए 12वीं में 50% अंक अनिवार्य)
- एसटी, एससी तथा विहिन (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए अंक शर्त से छूट
- टाइपिस्ट पद हेतु – कंप्यूटर पर अंग्रेज़ी में 30 शब्द/मिनिट या हिंदी में 25 शब्द/मिनिट की स्पीड अनिवार्य
- चयन – दो चरणीय कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), टाइपिंग पदों के लिये अतिरिक्त स्किल टेस्ट, एवं प्रत्येक गलत उत्तर पर नकारात्मक अंकन
RRB जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 – 2,570 पद
इस भर्ती में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकॉम इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा धारक, साथ ही BCA, PGDCA या DOEACC B-लेवल के उम्मीदवार पात्र हैं। आवेदन की अवधि 31 अक्टूबर से 30 नवंबर तक होनी है।
आयु सीमा और चयन प्रक्रिया (JE)
- आयु मानदंड – 18 से 33 वर्ष (आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट)
- चयन – दो चरणीय सीबीटी परीक्षा (पहले चरण में 100 प्रश्न, दूसरे चरण में 150 प्रश्न), एवं उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण
- आवेदन प्लेटफ़ॉर्म – rrbapply.gov.in
इन भर्तियों के जरिए न केवल वित्तीय रूप से स्थिर पदोन्नति मिलती है, बल्कि विविध भूमिका पर आधारित सुदृढ़ करियर बनाना भी सम्भव है। इच्छुक उम्मीदवार इन विशद पात्रता एवं चयन मानदंडों पर गौर कर शीघ्र आवेदन करने की सलाह दी जाती है।